Ticker

6/recent/ticker-posts

स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा का मंगलवार से ही नेटवर्क फेल,ग्राहक परेशान




सुखपुरा,बलिया :(केपी चमन) भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा का मंगलवार से ही नेटवर्क फेल है।इसके चलते बैंक के खाताधारकों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।सुबह 10 बजे बैंक खुलने के साथ लिंक फेल हो जा रहा है। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में जरूरत की सामग्री खरीदने के साथ ही बैंक कार्य निपटाने आते हैं।शिवपुर निवासी विजय शंकर का कहना है कि बैंक का खाता अपडेट करने के साथ रूपए निकालने आए थे,परंतु बैंक का लिंक फेल रहने से सारी प्लानिंग फेल हो गई।शाखा प्रबंधक संजय कुमार  ने बताया दिन भर नेटवर्क फेल रहने से बैंक के लेन देन के साथ समस्त बैंकिंग कार्य अवरुद्ध रहा इसकी सूचना बैंक के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments