दरगाह आला हजरत/ताजुश्शरिया बरेली ।।
30-07-2022
इस्लामिक नया साल 1444 हिजरी का आगाज़, रविवार को मोहर्रम-उल-हराम की 1 होगी। यौम-ए-आशुरा 09 अगस्त को ।।
इस्लामिक महीने का आगाज़ मोहर्रम-उल-हराम से शुरू हो गया है। इस्लामिक नया साल 1444 हिजरी की एक दूसरे को लोगो ने मुबारकबाद दी।
मरकज़-ए-अहले सुन्नत दरगाह आला हजरत से काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी (असजद मियां) के हवाले से जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया बरेली शरीफ़ में 29 जिलहिज्जा बरोज़ जुम्मा (शुक्रवार) 29 जुलाई 2022 को मोहर्रम-उल-हराम का चांद नज़र नही आया। लिहाज़ा आज बरोज़ हफ्ता (शनिवार) 30 जुलाई 2022 को 30 ज़िलहिज्जा थी। यानी कल 31 जुलाई 2022 बरोज़ इतवार (रविवार) को मोहर्रम-उल-हराम की 1 होगी। आज मगरिब बाद से इस्लामिक नया साल 1444 हिजरी का आगाज़ हो गया। 09 अगस्त 2022 बरोज़ मंगल को यौम-ए-आशुरा होगा। और कही से चांद की शहादत आती है तो दोबारा ऐलान किया जा सकता है।
जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां, जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां, जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान, जमात रज़ा के पीआरओ मोइन खान, कोर कमेटी से हाफिज इकराम रज़ा खान, डॉक्टर मेहंदी हसन, शमीम अहमद, अब्दुल्लाह रजा खान, बख्तियार खां आदि ने 1 मोहर्रम-उल-हराम 1444 हिजरी इस्लामिक नया साल की मुसलमानों को मुबारकबाद दी ।।
समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रजा-ए-मुस्तफा
दरगाह आला हजरत
0 Comments