✍️केपी चमन
सुखपुरा, बलिया। कस्बा निवासी/ *सुखपुरा गौरव* एवं श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के संगीत शिक्षक डॉ अरविंद कुमार उपाध्याय को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार द्वारा " *भारत गौरव"* सम्मान प्राप्त होने पर जनपद के कवियों ,साहित्यकारों , शिक्षकों ,कलाकारों ,आदि में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, सूचना प्राप्त होते ही फोन व आवास पर डॉ उपाध्याय से मिलने वालों का तांता लग गया ।
इससे पहले भी डॉ उपाध्याय उत्तर प्रदेश व गैर राज्यों के विभिन्न संस्थानों द्वारा विद्यावाचस्पति ,संगीत रत्न ,कलाश्री, रसाचार्य, ललित कला मंत्री, सुखपुरा गौरव आदि दर्जनों सम्मान से नवाज़े जा चुके हैं ।
मिलने वालों में गीतकार बृज मोहन प्रसाद अनारी , शिवजी पांडे रसराज, डॉ चंद तिवारी, प्रख्यात शिक्षाविद डॉ0 विद्यासागर उपाध्याय टी0डी0 कॉलेज के संगीत के नवागत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हेमंत कुमार सैनी, डॉ0 ममता आलोक ,डॉ0 फतेहचंद बेचैन, डॉ0 संतोष प्रसाद गुप्त, महावीर प्रसाद गुप्त , ग्रामप्रधान अभिमन्यु चौहान, अध्यापक उमेश सिंह डॉ0 दीनानाथ ओझा ,पत्रकार अशोक जी, सुनील शर्मा जी, इमामुद्दीन खां,डॉ0 इंद्रजीत प्रसाद गुप्त ,आनंद पांडेय , विप्लव सिंह ,जनार्दन उपाध्याय, प्रवीण सिंह,आदि रहे।
0 Comments