नेहाल अख्तर
रसड़ा,बलिया। तहसील बार एसोसिएशन के सदस्यो ने बैरिया अधिवक्ता के साथ दूर्व्यहार पर सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रकट किया। संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन एवं प्रदेश नेतृत्व से मांग की है कि तहसीलदार बैरिया शैलेश चौधरी को तत्काल बर्खास्त कर उनकी मानसिक जांच कराई जाए। कहा कि श्याम बिहारी सिंह अधिवक्ता के प्रकरण पर तहसील प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासनों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। मांगे पूरी नही की गई तो पूरे जनपद के अधिवक्ता अनिश्चित काल तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। अधिवक्ता द्वारिका सिंह, इनल सिंह, गिरीश नारायण सिंह, जाहिद जमाल, सुनील कुमार मौर्य, श्री प्रकाश त्रिपाठी, ध्रुव जी, अशोक कुमार, शैलेश कुमार सिंह, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
0 Comments