आशुतोष कुमार मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में पूरे जनपद में वांछित अभियुक्तों वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना उभांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली प्राप्त सूत्रों के अनुसार प्रभारी निरीक्षक उभांव अविनाश कुमार सिंह व उनकी टीम को मुoअ0संo -39/2022 धारा 366,376,506 भाoदoविoसे सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोईन इराकी पुत्र मोहम्मद अहमद ग्राम कुण्डैल ढाला थाना उभांव जनपद बलिया को मंगलवार को कुण्डैल ढाला के पास से लगभग छः बजे सुबह रहने की सूचना मिली सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर गिरफ्तार किया तथा अपहरण युक्त मालीपुर निवासी लड़की उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अपहृता को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया तथा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त मोईन इराकी को बलिया न्यायालय भेज दिया अपहरण करता स्थानीय कस्बे के एक स्कुल में क्लर्क की नौकरी करता था उसी दौरान लड़की से सम्बन्ध हुआ इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उभांव अविनाश कुमार सिंह उoनिoराजेश कुमार काoरामजनम गुप्ता काoदयानन्द यादव मoकाoसंध्या शामिल रहे जिसकी जानकारी अभिनाश कुमार सिंह ने दी
0 Comments