बैरिया ,बलिया।(शकील खान)भाजपा के मंडल अध्यक्ष मदन सिंह की स्कार्पियो कार उनके आवास से चोरो ने उड़ाया । मंडल अध्यक्ष ने थाने में दिया तहरीर । पुलिस मामले की कर रही हैं जांच ।
भाजपा के मुरली छपरा के मंडल अध्यक्ष टोला रिसाल राय गांव निवासी मदन सिंह की स्कार्पियो यूपी 60 डब्लू 7312 मॉडल 2014 रंग सफेद ठेकहा स्थित उनके आवास (कटरा) पर खड़ी थी जहां से चोरो ने गुरुवार की रात में स्कार्पियो चुरा लिया ।
इसकी सूचना मंडल अध्यक्ष ने चांद दियर के चौकी इंचार्ज बाँक बहादुर सिंह व एसएच ओ बैरिया धर्मवीर सिंह को दिया । चौकी इंचार्ज ने कहा अपने स्तर से थोड़ा बिहार में पता कर लीजिए। इसके बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी । अपने स्तर से स्कार्पियों ढूढने का प्रयास मंलPडल अध्यक्ष द्वारा किया गया । पता नही चलने पर शुक्रवार को बैरिया थाने में स्कार्पियो चोरी होंने की तहरीर दी ।एसएच ओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया है। पुलिस स्कार्पियों की खोजबीन में लगी हुई है ।
0 Comments