सिकन्दरपुर । (बलिया24न्यूज़).नगर के मनियर मार्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार शंभू नाथ मिश्रा ने नगर नगर पंचायत के कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि।
1 महीने से इस रूट पर साफ सफाई की दूर व्यवस्था फैली हुई है।जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है तमाम कूड़े कचरे यहां पड़े हुए हैं परंतु नगर का कोई भी सफाई कर्मी यहां देखने तक नहीं आता।
उन्होंने कहा कि कई बार नगर पंचायत प्रशासन से मौखिक मेरे द्वारा शिकायत की गई परंतु आज तक कहीं जमीनी स्तर पर इस पर कार्रवाई नहीं की गई। सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहता है।
उन्होंने कहा है कि इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो मैं जिलाधिकारी से स्वयं इस बात की शिकायत करूंगा। वही जर्जर विद्युत पोल का भी मुद्दा उठाते हुए कहा है कि
विद्युत पोल पूरी तरह से नीचे से झड़ चुका है जिसकी विद्युत विभाग शुद्ध तक नहीं लेता। अगर किसी दिन यह विद्युत पोल सड़क पर गिर जाता है तो आने वाले वाहनों को या यात्रियों को क्षति पहुंचा सकता है।
वही इंडिया मार्का हैंडपंप खराब होने की भी शिकायत उन्होंने की।
0 Comments