पूर्व मंत्री घुरा राम की द्वितीय पुण्यतिथि पहाड़पुर में मनाई गई
- रिपोर्ट, नेहाल अख्तर
- रसडा़,बलिया।(बलिया24न्यूज़). पूर्व मंत्री घुरा राम की द्वितीय पुण्यतिथि शनिवार को उनके पैतृक गांव पहाड़पुर में मनाई गई। पूर्व मंत्री घूरा राम के पुत्र नेता समाजवादी पार्टी अनुराग गर्ग (संतोष कुमार) व उनके छोटे पुत्र चिलकहर ब्लाक के प्रमुख आदित्य कुमार गर्ग व उनके भतीजे अभय कुमार कौशल चिलकहर ब्लॉक के प्रधान संघ के अध्यक्ष ने श्रद्धांजलि सभा का आयोंजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पूर्व प्रत्याशी महेंद्र चौहान ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि पूर्व मंत्री गरीब, मजलूम, और असहाय लोगों के लिए मसीहा थे। सब के सुख दुख में शामिल होना और दूसरों की पीड़ा को समझना ही उनका लक्ष्य था।
- पूर्व मंत्री के विचारों पर उनके पुत्र और भतीजे चलकर उनके सपनों को साकार करेंगे। सपा नेता बदरुद्दूजा जाफरी उर्फ (बबलू अंसारी) ने कहा कि पूर्व मंत्री घुरा राम का इस दुनिया में न रहने से गरीब और असहाय लोग अपेक्षित महसूस कर रहे हैं। बबलू अंसारी ने कहा कि जिला नहीं बल्कि पूर्वांचल में गरीब पिछडो़ शोषितों की आवाज थे।
- वह कहते थे कि संघर्ष ही जीवन है। इस मौके पर विधायक त्रिभुवन दत्त, विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर, जिला अध्यक्ष मतलुब अख्तर, शिवेन्द्र बहादुर सिंह, जाबेद अंसारी, मसुद आलम, अतुल प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख गड़वार, चंद्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव, समाजसेवी विनय शंकर जयसवाल, गुलजार अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments