आशुतोष कुमार मिश्र
बेल्थरारोड बलिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के खण्दवा गांव निवासी 28 वर्षीय सुमंगल यादव ट्रक चलता था पति पत्नी के विवाद में वह मैके चली गयी थी और आने में आनाकानी करने लगी उसको लाने के लिए युवक का विवाद चल रहा था जिससे वह परेसान रहता था मंगलवार की रात घर से लगभग बारह किलोमीटर दूर उभांव रेलवे पुलिया के पास अपनी बाईक खड़ी कर भटनी की तरफ से आ रही ट्रेन से कट कर गर्दन और धड़ अलग अलग हो गए और युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ट्रेन चालक ने इस बाबत स्टेशन मास्टर बेल्थरारोड को सुचना दी जिसकी जानकारी उभांव थाने को दिया गया सूचना मिलते ही उभांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुची क्षत विक्षत पड़े शव को बड़ी मसक्कत के बाद अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए बलिया भेजते हुए घर वालो को सूचित किया मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है
0 Comments