Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यालय प्रसासन की लापरवाही से कक्षा में बंद हुआ मासूम, ग्रामीणों द्वारा ताला तोड़कर बाहर निकालने का, विडियो वायरल



बलिया।(आशुतोष कुमार मिश्रा, सार्थक राय) के प्राथमिक स्कूल में विद्यालय प्रसासन की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है । जहां विद्यालय प्रसासन की लापरवाही से कक्षा एक में पढाने वाला मासूम विद्यालय बंद होने के बाद क्लास में ही बंद हो गया । जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों नें ताला तोड़कर मासूम को बाहर निकाला । जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।


 वायरल विडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह विडियो बलिया के शिक्षा क्षेत्र बेरूवार बारी के प्राथमिक विद्यालय सुखपरा नंबर एक का है जहां कक्षा एक में पढ़ने वाला छात्र क्लास रूम में ही सो गया जिसके बाद पूरा स्कूल स्टाफ बिना देखे बच्चे को विद्यालय के क्लास रूम में ही बंद कर घर चला गया ।



काफी देर बाद जब छात्र घर नही पहुंचा तो उसके परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की और खोजते खोजते विद्यालय पहुंचे और जब विद्यालय के कमरे में झांक कर देखा तो बेंच के अंदर बच्चे का पैर दिखाई दिया । जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से विद्यालय के कमरे के दरवाजे में लगा ताला तोड़ा और बच्चे को बाहर निकाला। मामले पर सफाई देते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी नें बताया कि बच्चा बेंच के अंदर सो गया था जिस कारण दिखाई नही दिया । शाम को जानकारी हुई तो बच्चे के घर गई थी ।

वही इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा ने मामले का स्थलीय निरीक्षण कर, कार्यवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज देने की बात कही है ।


                 Byte -1 -इमुला देवी 

प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सुखपूरा नं० - 1 

        Byte - 2 - वासुकांत मिश्रा ( B.E.O.) 

Post a Comment

0 Comments