बेल्थरा मार्ग पर मालदा चौकी के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार पत्रकार गंभीर रूप से घायल
सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार).स्थानीय कस्बा के मोहल्ला मिल्की उर्दू मार्के निवासी अब्दुल सलाम 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अब्दुल वहाब।शनिवार की दोपहर को किसी कार्यवश बेल्थरा जा रहा था।
वह जैसे ही सिकंदरपुर थाना अंतर्गत मालदा चौकी के समीप पहुंचा।अचानक बेल्थरा की तरफ से आ रहे बाइक सवार से इसके बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
जिससे बाइक सवार अब्दुलसलाम सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा बाइक सवार वहां से फरार हो गया। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सीएचसी सीयर के लिए भेज दिया जहां पर उसका इलाज किया गया।
सूचना पाकर पहुंचे परिवार वाले उसे सिकंदरपुर ले आए।
0 Comments