महर्षि भृगु की तपोभूमि बागीयों की धरती बलिया से सुशांत कुमार कन्नौजिया उर्फ (जैकी जख्मी अभिनेता "जैकी श्रॉफ" से मिलने की तस्वीर जैसे ही वायरल हुई
उनके दोस्तों व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौर पड़ी।
(रिपोर्ट-इमरान खान/मोहम्मद सरफराज)
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहा सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत जमुई गांव निवासी सुशांत कुमार कन्नौजिया उर्फ (जैकी जख्मी) पुत्र श्री बुन्देल कन्नौजिया,अपने फेबरेट अभिनेता जैकी श्रॉफ से मिलने के लिए पैदल ही मुम्बई के लिए अपने घर से 4जून 2022 को सायं 8 बजे निकल पड़ा और 24 दिन का पैदल यह सफर एक चुनौती से कम नहीं रहा भीसम गर्मी में दिन रात चलता रहा।
सुशांत नें फोन द्वारा बातचीत में बताया है कि वह रास्ते मे दो जगह बीमार पड़ गए थे।
वही सुशांत कुमार कन्नौजिया उर्फ (जैकी जख्मी के घर वापसी पर स्वागत में नवरतन पुर चट्टी पर सेकड़ो लोग फूल मालाओ से स्वागत किये। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद,मारकंडे शर्मा, दीनबंधु राजभर, दिनेश कन्नौजिया (पूर्व कर्नल),ज्ञानचंद कन्नौजिया, मनोज यादव सिपाही राजभर, दिलीप राजभर,धर्मेंद्र राजभर, विपुल राजभर,अबुल हसनाथ,सुरेंद्र यादव,आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments