Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस के जवान ने खुद को मारी गोली



बैरिया, बलिया।(शकील खान).दोकटी थाना क्षेत्र के करनछपरा निवासी व त्रिपुरा पुलिस के जवान अमरजीत सिंह उर्फ सुनील सिंह (30) पुत्र विजय सिंह ने शनिवार की देर शाम कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। अचानक हुई घटना से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही बैरिया एसएचओ धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


बताया जा रहा है कि करनछपरा निवासी सीआरपीएफ से रिटायर विजय सिंह के पुत्र अमरजीत उर्फ सुनील सिंह त्रिपुरा पुलिस के जवान थे। वह अगरतला में तैनात थे। वे इन दिनों छुट्टी पर गांव आये थे। लीवर रोग से पीड़ित अमरजीत कुछ दिनों से काफी परेशान थे। इलाज चल रहा था, किंतु लाभ नहीं था। परिजनों के अनुसार इसी कारण वह अपने सर्विस रिवाल्वर से अपने गले में गोली मार ली। गंभीरावस्था में परिजनों ने सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत प्रत्याशी रहे संदीप सिंह राजा के बड़े भाई सुनील सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया

Post a Comment

0 Comments