Ticker

6/recent/ticker-posts

बूथ संसक्ति करण के लिए सांसद ने किया आह्वान

 



आशुतोष कुमार मिश्र 

बेल्थरारोड बलिया। स्थानीय तहसील के तेतरा गांव में सलेमपुर सांसद की अगुवाई में बूथ का संसक्ति करण के लिए युवाओं को बढ़ चढ़ कर आगे आने के लिए आह्वान किया उन्होंने कहा कि बूथ नम्बर नव बहुत की कमजोर और लचीला है  इसको जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाय सड़क और बिजली की मांग जब ग्रामीणों ने की तो दो टूक जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आप लोगो की मांग जरूर पूरा हो जाएगी सिर्फ आप लोग मोदी को जिताइये हमारी सरकार किसी भी जाति धर्म के साथ भेद भाव नही कर रही है जो भी सरकार की सुविधा है वो जनता तक जरूर पहुच रहा है इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री छट्ठू राम ने कहा की जो काम बिधान सभा में आप लोग किए उससे और आगे आकर नरेंद्र भाई मोदी को प्रधान मंत्री जरूर बनाईऐया इस दौरान रबिन्द्र कुशवाहा छट्ठू राम गोरख पासवान पंकज मिश्र कमलेश वर्मा संतोष सिंह जय प्रकाश वर्मा छेदी कनौजिया प्रदुमन सिंह अशोक कुशवाहा रमेश वर्मा मोतीचंद्र राम बचन राजभर अनिल डॉक्टर ममता शर्मा रमावती चिंता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण माजूद रहे जिसकी जानकारी ग्रामप्रधान कुर्हा तेतरा कमलेश वर्मा ने दी

Post a Comment

0 Comments