एनडीआरएफ, स्काउट और गाइड तथा एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त प्रयास से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उजियार गंगा घाट पर बाढ़ नियंत्रण और बचाव कार्य का माॅक ड्रील दिखाया।
जिलाधिकारी बलिया के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बलिया ने अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एनडीआरएफ, उत्तर प्रदेश पुलिस, स्काउट एवं गाइड, एनसीसी तथा होमगार्ड ने उजियार गंगा घाट पर बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए माॅक एक्सरसाइज कार्यक्रम का आँखों देखी प्रदर्शन कर बाढ़ प्रभावित जनता एवं ग्रामीणों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम के तहत बचाव टीम द्वारा आपदा प्रबंधन बचाव एवं सुरक्षा के अनेक तरीके तात्कालिक रोकथाम और जीवन रक्षक उपायो का प्रदर्शन कर दिखाया गया। एनडीआरएफ व स्काउट गाइड ने बाढ़ में डूबते लोगों को गोताखोरों द्वारा लाइन डोरी व जीवन रक्षक डोर की सहायता से बचाना, प्राथमिक उपचार करना, अचेतावस्था में सीपीआर पद्धति व पुनर्जीवन तथा चिकित्सकीय उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाना आदि के गुर दिखाए व सिखाए गये।
कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, स्धानीय पुलिस व ग्राम पंचायत सदस्यों सहित अनेक विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला संस्था स्काउट और गाइड बलिया से सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह व जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में स्काउट और गाइड्स तथा एनसीसी कैडेटों से भरी बस बलिया से उजियार गंगा घाट कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया गया। जिसमें एनसीसी अधिकारी करतार सिंह, ट्रेनर नफील अख्तर आजाद, ट्रेनर खुशबू सोनी व अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments