Ticker

6/recent/ticker-posts

मौलाना मरगूब हसन कादरी अदरवी अलैहिर्रहमान साहब के जनाजे मे हजारो की तादाद मे लोग शिरकत फरमाए



 रिपोर्ट- मु० सरफराज

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा तहसील सिकन्दरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मटुरी  के नूरी जामा मस्जिद के एमाम हाफिज अताउर्रहमान साहब ने उक्त जनकारी देते हुए बताया की उनके जनाजे मे हजारो की तादाद मे लोग शिरकत फरमाए।


  गुलिस्ताने मुफ्तिये आज़म का एक और फूल टूटा मुफ्ती मरगूब हसन कादरी अदरवी का वेसाल पूरमलाल - हजरत अल्लामा मुफ्ति मरगूब हसन नौवरल्लाहो मरकदहू अहले सुन्नत के उन मूकतदिर ओलमा मे से थे- जिन्होने सादगी मे पुरकारी के जलवे दिखाये वह ज़्यादा नही बोलते थे मगर खूब बोलते थे - दुनिया ने उन्हे सताया मगर सब का जवाब उन्होने खामुशी से दिया - मिजाज़ मे संजीदगी - लहजे मे ठहराओ - रफ्तार मयाना - गुफ्तार शरिफाना– वह शफ्कतो प्यार का एक मौज्समा थे- अहले सुन्नत की बेश्तर दरसेगाहों मे तदरीसी खिदमात अंजाम दियें अखिर मे बहेरूल ओलूम मऊ यु.पी. मे सरकारी मोद्ररिस की हैसियत से तकरूर के बाद रिटायरमेंट तक वही पढ़ाते रहे- हज़रते वाला एक अच्छे मोद्ररिस होने के साथ शानदार अदिब- और खुश फिकर शाएर भी थे - तसनिफी कमाल भी रखते थे- स्टेज के गाज़ी तो नही मगर संजीदह और बामाना तकरीर के माहिर थे - मुल्क के बेश्तर एलाको मे तकरीरी दौरा कर चूके - उत्तर प्रदेश का मशहुर कस्बा अदरी इन्सानी आबादी कि वजह से नही बल्कि ऐसे ही किमती शखसियात की वजह से मशहुर है तकरिबा (73) साल की उम्र गुजार कर (15) जुलाई बरोज़ जुमा बवक्त कबले मगरिब हजरत इस दारे फानी को खैर आबाद कहा- मौला ताला उन्हे गरिके रहमत फरमाए (आमीन) इनकी नमाज़े जनाज़ा ( 16 ) जुलाई ( 2022) सुबह 9 बजे हजरते अल्लामा अलहाज मुफ्ति ज़्याउल मुस्तफा कादरी मुहदिसे कबीर ने अदा कराई आपका मदफन अदरी की कदीम अबाई कबृस्तान मे दफ्न किया गया ।।

Post a Comment

0 Comments