सुखपुरा,बलिया।(केपी चमन): कोरोना के चलते विगत 2 वर्षों से कस्बे के ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस पर ब्रेक लग गया था,उसे इस वर्ष उसी शानो-शौकत के साथ निकाले जाने का झंडा समिति ने निर्णय लिया है।सुनर सती स्थित हनुमान मंदिर परिसर में महावीरी झंडा समिति की एक बैठक सोमवार को हुई जिसमें उक्त निर्णय लिया गया।
बैठक में यह तय किया गया की 6 अगस्त को कस्बे का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस निकाला जाएगा।महावीरी झंडा जुलूस की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर उनकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई।जुलूस में लुप्त हो रही लोक विधा एवं शस्त्र कला के प्रदर्शन हेतु विशेषज्ञों को आमंत्रित किया करने का निर्णय लिया गया।इसकी जानकारी जिला एवं पुलिस प्रशासन को भी पहले ही दे दी गई है।विगत 60-70 वर्षों से निकलने वाला यहां का ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस कोरोना के कारण पिछले दो साल से बंद था।
शिव शंकर, देवमुनि,जय राम,रामायण,पप्पू सिंह, संतोष कुमार सिंह,भीम सिंह,रामायण राम आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता बंटी सिंह एवं संचालन अशोक पटेल ने किया।
0 Comments