Ticker

6/recent/ticker-posts

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के अंतर्गत बिजली महोत्सव का हुआ आयोजन



आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्युत विभाग द्वारा सुखपुरा इंटर कॉलेज सुखपुरा के प्रांगण में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य के अंतर्गत बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया।


 जिस के मुख्य अतिथि बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती केतकी सिंह  द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विद्युत विभाग द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से देश के कोने कोने में जहां बिजली की व्यवस्था अब तक उपलब्ध नहीं थी वहाँ विजली पहुंचाने से लेकर पर्याप्त मात्रा में विद्युत उत्पादन आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

 वही क्षेत्र के 14 विद्युत लाभार्थियों को विद्युत कनेक्शन का प्रमाण पत्र क्षेत्रीय विधायक द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केतकी सिंह कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया पूज्य योगी जी के नेतृत्व में आज हर गली हर मोहल्ले में विद्युतीकरण कर बिजली की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गई है आज हर गरीब का बच्चा उजाले में पढ़ाई कर रहा है।

श्रीमती सिंह ने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार में अपने द्वारा किए गए वादों के अंतर्गत हर गली हर घर तक बिजली पहुंचाई है ऐसे में हम लोगों का दायित्व है कि हम लोग भी अधिक से अधिक विद्युत कनेक्शन लेकर विद्युत बिल का भुगतान इमानदारी पूर्वक करें।वही लोकगीत गायक परशुराम यादव द्वारा देश भक्ति गीत गाकर लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत की गई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका में भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू के साथ-साथ कोऑपरेटिव चेयरमैन विनोद शंकर दुब्बे, प्रमोद सुखपुरा इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह,शशि प्रताप चौरसिया,राजेश सिंह,राकेश गुप्ता,प्रकाश उपाध्याय,हरिओम सिंह,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रेखा सिंह,महामंत्री ममता सिंह, प्रकाश पांडे ,बसंत सिंह, उमेद सिंह, राधा मोहन सिंह,प्रधान लिपिक संजय मिश्रा लोग उपस्थित रहे।वहीं विद्युत विभाग से अधिशासी अभियंता आरके जैन अरविंद कुमार यादव,आर पी सिंह,रतन लाल चौहान आदी विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments