Ticker

6/recent/ticker-posts

दरगाह आला हज़रत स्थित मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी का ऐलान, जिलहलज्जा के चाँद की शहादत आई



प्रेस विज्ञप्ति 

दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया

बरेली ।।

03-07-2022


*दरगाह आला हज़रत स्थित मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी का ऐलान, जिलहलज्जा के चाँद की शहादत आई । ईद उल अज़हा 10 जुलाई को ।*


दरगाह आला हज़रत स्थित मरकज़ी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी ने किया एलान 29 ज़ीकादा को मतला (असमान) साफ ना होने की वजह से जिलहलज्जा का चाँद नज़र नही आया और ना आस-पास के इलाकों से भी कहीं चाँद दिखने की कोई इत्तला मिली,आज 3 जुलाई को इलाहाबाद से 29 के चाँद की शहादते शरई मिलने के बाद 10 जुलाई को ईद-उल-अज़हा होने का एलान कर दिया गया। काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (असजद मियां) के हवाले से मरकज़ी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने बताया कि बतारीख 30 जून 2022 ई मुताबिक 29 ज़ीकादा 1443हि0 बरोज़ जुमरात बाद नमाज़े मगरिब मरकज़ी दारुल इफ्ता रुयते हिलाल कमेटी की जानिब से जिलहलज्जा का चाँद देखने का इहतमाम किया गया। मतला (आसमान) साफ न होने के सबब बरेली और आसपास में कहीं चाँद नज़र नही आया, कही और चाँद के देखे जाने की कोई सूचना भी नहीं मिली। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया 03 जुलाई बरोज़ शनिवार (इतवार) को माहे जिलहलज्जा के चाँद की शहादत हासिल हो गयी। जिस के बाद काज़ी-ए-हिन्दुस्तान ने एलान किया कि ईद-उल-अजहा का त्योहार 10 जुलाई को मनाया जायेगा।




समरान खान 

मीडिया प्रभारी

जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा

दरगाह आला हज़रत

Post a Comment

0 Comments