बैरिया बलिया।(शकील खान). राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक अखबार तरुनमित्र के जिला बलिया ब्यूरो प्रमुख तथा उपजा के जिला अध्यक्ष दीपक ओझा की धर्मपत्नी 42 वर्षीय शोभा ओझा का निधन बीमारी के कारण हो गया।
उपजा के जिला अध्यक्ष की पत्नी की मौत का समाचार सुनते ही जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों सहित सम्भ्रांत लोगों का तांता गायघाट स्थित उनके पैतृक आवास पर लगा रहा।
बताया जाता है कि उपजा के जिला अध्यक्ष दीपक ओझा की पत्नी की तबियत करीब चार माह पूर्व खराब हो गयी।जिसका इलाज टाटा,बीएचयू वाराणसी आदि अस्पतालों इलाज कराया गया। बीते महीने से श्रीमती ओझा का इलाज बीएचयू से चल रहा था।उपजा जिलाध्यक्ष ने बताया कि ज्यादा तबियत खराब होने पर तीन दिन पूर्व पत्नी को लेकर बीएचयू गये।इलाज के बाद चिकित्सकों ने ज़बाब दे दिया।
पुन: हम बलिया आ गये,जहां शनिवार की देर रात शोभा ने अंतिम सांस लिया।शोभा अपने पीछे एक पुत्र तथा एक पुत्री छोड़ गयी है। इनका अंतिम संस्कार पचरुखिया गंगा घाट पर रविवार को किया गया जहाँ जिले के बहुत सारे पत्रकार उपस्थित रहे,वरिष्ठ पत्रकार सिकंदरपुर इमरान खान , मनीष गुप्ता, अजय पाठक ,शकील खान ,सतीश पांडेय ,अरविंद यादव बेल्थरा रोड, आदि पत्रकार और ढेर सारे समाजसेवी गंगा घाट पर उपस्थित रहे ।और संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।
0 Comments