बलिया।(असगर अली).बकरीद सकुशल संपन्न हुआ उस मौके पर पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर ने नमाज खत्म होने के बाद जामा मस्जिद के इमाम अशरफ रजा से मुलाकात कर और बधाई दिए।
बधाई के बाद बच्चों के झुंड में पुलिस अधीक्षक बीच में जाकर बच्चों का हाल-चाल पूछा और बच्चों को गुब्बारा खिलौना दिए और सब को मुबारक बाद भी दिए।
इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट ने भी बच्चों से ईद बकरीद की बधाइयां इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ऑक्टेनगंज चौकी प्रभारी एके पांडेय, एसओ प्रभारी अजय यादव, मीडिया सेल के प्रभारी अनवर खान, कार्यक्रम खत्म होने के बाद बड़ी मस्जिद गुदरी बाजार जाकर सभी धर्म गुरुओं से और नमाजियों से पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात की और एक दूसरे को बधाई दी विशुनीपुर जामा मस्जिद समाजसेवी हाजी अफसर आलम भोला का वसीम राही, बलियावी राजू गुप्ता व जमाल आदि मौजूद रहे।
0 Comments