रिपोर्ट:- इमरान खान/ सनोज कुमार।
सिकन्दरपुर।(बलिया24न्यूज़). नगर के मोहल्ला मिल्की से निकलने वाले मातमी पर्व मोहर्रम की पहली तारीख की रात्रिकालीन जुलूश के मद्देनजर ।
क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा के नेतृत्व में रविवार की शाम को नगर के मोहल्ला मिल्की स्तिथ नूरानी मस्जिद के समीप, इमामबाड़े के शहन में ।मोहल्ले के सदर व अखाड़ेदारों तथा वालंटियरों संग एक अतिआवश्यक बैठक आहूत की गई।
जिसमें क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने समस्त मोहल्ले वासियों से शांति व सद्भाव से सकुशल जुलूस को संपन्न कराने पर बल दिया।
मोहल्ला मिल्की के पांच चौकों से दस-दस वॉलिंटियरों की लिस्ट प्राप्त की तथा वॉलिंटियरों से इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को ईमादारी से निभाने की बात कही।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम हो उसमें जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है।उसमें स्वयं से लेकर सभी लोगों की भी जिम्मेदार होती है।जैसे आपके मोहल्ले के सदर है उनकी कमान अंदर कोई गोल कोई समूह या संस्था निकलती है तो वो एक व्यवस्था के साथ चले। अनुशासन के रूप में तरकीब से चले।उलजुलूल तरीके से ना रहे।
जैसे हम लोग एक पवित्र वातावरण बैठे हुए। साफ सुथरा है एक व्यवस्था के रूप में दिख रही है।
अगर कोई इधर खड़ा है उधर खड़ा है तो अच्छा भी नहीं लगेगा और जो आप अपनी बात रखना चाहते हैं वह रख भी नहीं पाएंगे।
कुल मिलाकर कहने का मतलब यही है कि आपकी जोडी क्या विक्रम हो पहली को चौथी को पांचवीं सातवीं को नवमी दसवीं को एक व्यवस्था उसमें बनी रहे।
कमेटी के सदस्यों को दूसरे के भावनाओं का ख्याल रखते हुए, हमको यह कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराना है।
इनसेट- मातमी पर्व मोहर्रम की मद्देनजर नगर के मोहल्ला मिल्की से निकलने वाले पहली जुलूस को लेकर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के नेतृत्व में हुई बैठक के तुरंत बाद क्षेत्राधिकारी ने मोहल्ला मिल्की के रात्रिकालीन जुलूस के रूट का पैदल मार्च करके जायजा लिया।
इस अवसर पर sho सिकन्दरपुर पंकज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर मुरारी मिश्रा,
इम्तियाज अहमद सदर मिल्की मोहल्ला, मुजम्मिल हुसैन, नजरुल बारी, अहमद बाबू, अबुल हसन,अहमद रजा,रजीउल्लाह, सुबहान रिजवी,राकेश सिंह खत्री आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments