बलिया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपदीय तथा ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक संघ के जिला संयोजक श्री राजेश सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर आहूत की गई जिसमें संघ के सदस्यता अभियान को जनपद में शीघ्र पूर्ण करने, एक अगस्त को जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने , जनपद के अंदर शिक्षकों के स्थानांतरण,नवनियुक्त शिक्षकों के अवशेष वेतन एरियर के भुगतान व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति आदि के मुद्दे पर चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान सभी ब्लॉक संयोजको से अमृत महोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विचार प्रेषित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के मंडल महामंत्री श्री अनिल वर्मा ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम का विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया। अंत में संघ के संयोजक श्री राजेश सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया तथा सभी ब्लॉक पदाधिकारियों से अपने अपने शिक्षा क्षेत्रों में बैठक कर अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ।
बैठक में मुख्य रूप से कृष्णानंद पाण्डेय, अमरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रामाशीष यादव, ब्रजेश कुमार, ज्ञान प्रकाश उपाध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह,अभिषेक कुमार सिंह,धर्मेंद्र गुप्ता, अकीलुर्हमान खां, गणेश यादव, शीतांशु वर्मा, मुन्नू राम , अजय दुबे, चन्दन सिंह, अंकुर द्विवेदी, कर्ण प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह, विजय राय, राकेश गुप्ता,संजीव रंजन,गणेश यादव,रविकांत तिवारी, जयपाल प्रसाद, धर्मेंद्र गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, मुन्नू राम, कृष्णमोहन यादव, आशुतोष पाण्डेय, सुजीत सिंह, रवि पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह, अभिषेक तिवारी, अमित पाल यादव, नसीम अहमद, आलोक कुशवाहा, संजय सिंह, मनीष सिंह, रजनीश चौबे, लल्लन सिंह,नितीश त्रिपाठी, सोमनाथ तिवारी, बब्बन यादव, संजीव रंजन उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद कुमार सिंह ने किया
0 Comments