बलिया के इन आठ नए रूटों पर दौड़ेंगी रोडवेज की बसें
आशुतोष कुमार मिश्र
बलिया उत्तर प्रदेश। बलिया जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में बस स्टॉप निर्माण की प्रकिया जारी है इनमें से करीब आठ नए रूटों चिन्हित किए गए है जिन पर रोडवेज की नई बसों के संचालन तैयारी कर रहा है इसके अलावा जो ग्राम पंचायतें हाइवे के निकट है वहां बस स्टॉप का निर्माण कराया जाएगा।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार परिवहन मुख्यालय के द्वारा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बस स्टॉप का निर्माण कराया जाएगा इसके साथ ही अधिकारियों को मार्गों का सर्वे कर स्थान चिन्हित करने का निर्देश दे दिया गया है इसके बाद सर्वे का काम पूरा होने पर क्षेत्रीय कार्यालय को रुट चार्ट भेजा जा रहा है इन्हीं में से आठ नए रूट चिन्हित किए गए है जहां बलिया परिवहन विभाग जल्द ही नई बसों का संचालन करेगा इसमें मनियर चांदपुर मांझी रेवती सिकरिया इब्राहिमपट्टी ताखा व पूर रुट पर बसों के संचालन की तैयारी है।
बलिया डिपो एआरएम राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यालय की ओर से ग्राम पंचायतों में बस स्टॉप का निर्माण कराए जाने के लिए जानकारी मांगी गई है जिन मार्गों पर बसें संचालित नहीं की जाती है उनका सर्वे कराकर क्षेत्रीय कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है जिनमें जिले के आठ नए रुट शामिल है इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत में बस यात्री शेल्टर के निर्माण के लिए संचालित मार्ग पर स्थान चिन्हित कर उनकी सूची क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय आजमगढ़ में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जिस पर परिवहन विभाग की ओर से काम शुरू कर दिया गया है।
बलिया परिवहन विभाग की ओर से उन मार्गों का सर्वे शीघ्र ही शुरु किया जाएगा जिन पर डिपो की बसें संचालित की जाती है इसके साथ ही उस मार्ग पर ऐसे कितने गांव हैं जहां बस यात्री शेल्टर नहीं है बस स्टॉप कितने हैं इन सब की जानकारी इकट्ठी की जा रही है इसके बाद विभाग योजना बनाकर कार्य करेगा
0 Comments