आशुतोष कुमार मिश्र
सिकन्दरपुर बलिया।(बलिया24न्यूज़)श्रावण मास के दूसरे शोमवार को स्थानीय तहसील के अन्तर्गत तेंदुआ गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद सिंह की अगुवाई में श्रीसर्वेश्वर महादेव कावरिया तेनुआ का जत्था चला बाबा धाम की नगरी बैजनाथ धाम के लिए बिधि बिधान से पूजन अर्चन के बाद कठ मुक्तेस्वर धाम कटघरा में दर्शन करने के साथ बोल बम का उदघोष करते हुए करीब सत्तर कावड़ियों का वाहन रवाना हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार ग्रामप्रधान के खर्चे पर हम लोग बैजनाथ धाम जा रहे है जिसमे राशन खाना बनाने का सारा खर्चा ग्राम प्रधान का है सारे बम लोग मंगलवार को सुल्तान गंज में स्नानध्यान करने के बाद बिधि बिधान से पूजन के साथ संकल्प लेते हुए जल उठाकर अपनी सुविधानुसार सुईया पहाड़ होते हुए बैजनाथ धाम पहुचकर जल चढ़ाएंगे उसके बाद बासुकीनाथ का दर्शन करने के बाद अपनी यात्रा समाप्त करेंगे।
स्थानीय निवासी प्रशांत बम के अनुसार ग्राम प्रधान रीना सिंह ने सभी कावड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की स्थानीय निवासी और प्रधान प्रतिनिधि के अनुसार हम लोग कुछ नही कर सकते ये तो बाबा कर रहे है हम लोग उनके सहारे है जो करते है अच्छा करते है ग्रामीण बम काफी खुश थे की प्रधान जी हमलोगों को भोले बाबा का दर्शन कराने ले जा रहे है भगवान उनको दिन दूना रात चौगुना बढ़ोतरी करे इस दौरान ग्रामप्रधान प्रतिनिधि प्रमोद सिंह प्रशांत सिंह राजेश सिंह चन्दन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण बम मौजूद रहे।
0 Comments