Ticker

6/recent/ticker-posts

बरसात के लिए वर्षो पुराने टोटके करते दिखे किसानों के बच्चे



शकील खान


बैरिया बलिया(बलिया24न्यूज़) ।देवताओं के राजा भगवान इन्द्र इस समय काफी नाराज लग रहे हैं ।सावन तक भी बादलो द्वारा पानी न बरसाना  किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दे रही है । बैरिया क्षेत्र में हजारों एकड़ भूमि परती पड़ी है लोग भगवान को मनाने के लिए तरह तरह के टोटके कर रहे हैं ताकि पानी बरस सके ।किसानों के बच्चो द्वारा बरसात के लिये भगवान से बिनती करने का बरसो पुराना टोटका दिखा । इस टोटके में छोटे छोटे बच्चे निर्वस्त्र होकर गलियों में घूमते हुए ईश्वर से कहते है कि हे ईश्वर हमारे मां बाप ने हमे घर से निकाल दिया है । हमारे परिजनों ने हमे घर के ओरी तर बैठा दिया है और कह रहे है कि जबतक भगवान पानी नही देंगे ,घर मे मत आना ।

कहा जाता है कि ईश्वर बच्चो को दुखी नही देख सकते है और पानी बरसाने लगते है । अब देखना है कि इन बच्चों की पुकार ईश्वर कब तक सुनते है और बरसात करके किसानों के चेहरों पर खुशियां लौटाते है ।

Post a Comment

0 Comments