Ticker

6/recent/ticker-posts

उपजिलाधिकारी कोर्ट में पेशी के दौरान हुई झड़प, मची अफरातफरी





आशुतोष कुमार मिश्र 


बेल्थरारोड बलिया।स्थानीय तहसील के उपजिलाधिकारी कोर्ट में  सुनवाई के दौरान दो पक्षो में नोक जोक हो गयी प्राप्त सूत्रों के अनुसार सासन बहादुर गांव के दलित बस्ती में रास्ते का विवाद कई दिनों से चल रहा था जिसमे आज आपस में मारपीट हो गयी और दोनों पक्षो को उभांव पुलिस ने 151के तहत चालान कर दिया जिसे बेल्थरारोड  उपजिलाधिकारी के कोर्ट में जमानत के लिए पेसी पर दोनों पक्ष आए थे सुनवाई के दौरान दोनों पक्षो में झड़प हो गयी जिससे कोर्ट में हड़कम्प मच गया वादी सहित पेशकार ने बीच बचाव किये सुचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उभांव अभिनाश कुमार सिंह हमराहियों के साथ पहुचे और हड़कम्प मचने वालेअनारनाथ भास्कर  को दबोच लिया और थाने ले जाने लगे जबकि प्रतिवादी को पकड़ने पर वकील बिरोध करने लगे और गिरफ्तारी को गलत बताते हुए हंगामा करने लगे जिससे तनाव की स्थिति होने लगी इतना ही नही पुलिस और अधिवक्ताओं में जमकर नोकजोक हुआ जिससे तहसील में अफरातफरी मची रही जिससे उपजिलाधिकारी ने कोर्ट को स्थगित कर दिया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक उभांव अविनाश कुमार सिंह उप निरीक्षक चन्द्र शेखर सहित आधा दर्जन पुलिस बल मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments