Ticker

6/recent/ticker-posts

जुम्मे की नमाज को लेकर स्थानीय प्रशासन एलर्ट रहा



रिपोर्ट, नेहाल अख्तर 

बलिया24न्यूज

रसडा़ ( बलिया)।  जुम्मे की नमाज को लेकर  स्थानीय प्रशासन एलर्ट रहा।  शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान नगर स्थित  मुंसिफ मस्जिद  हज्जिन मस्जिद, उत्तर पट्टी, पुरानी मस्जिद, पश्चिम मोहल्ला, मैरुराय का पूरा, सहित ग्रामीण जाम, अमहर, कोटवारी, रसड़ा बाहरी, कोप,   कुरेम, नगहर, मुरेडा़ स्थित मस्जिदों पर पुलिस मस्तैद रही। प्रशासनिक अफसरों ने शांति पूर्वक नमाज अदा करने व आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की। इस मौके पर एसडी़एम सर्वेश यादव, सिओ शिवनारायण वैश, कोतवाल राकेश सिंह, एस आई चन्द्र प्रकाश कश्यप, उत्तरी चौकि प्रभारी रविन्द्र पटेल, राजकपूर सिंह, औरंगजेब खाँन अपने हमराहियों संग चक्रमण करते रहे।

Post a Comment

0 Comments