Ticker

6/recent/ticker-posts

सावन के दूसरे सोमवारी पर सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के शिव मंदिरों में लगा भक्तों का जमावड़ा




  रिपोर्ट-सनोज कुमार। 

सिकन्दरपुर।(बलिया24न्यूज़). श्रावण मास के दूसरे शोमवार को स्थानीय तहसील क्षेत्र के समस्त शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी रही 





सोमवार की सुबह से ही स्थानीय कस्बा के चतुर्भुज नाथ मंदिर क्षेत्र के कटघरा स्थित कठमुक्तेश्वर शिवमंदिर,नवरत्नपुर स्थित बाबा दुख भंजन नाथ मन्दिर ,कठौड़ा स्थित जंगली बाबा मंदिर पर भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। वहीं कठौड़ा घाट स्थित सरयू नदी से शिव भक्तों ने पहुंच कर स्नान किया ततपश्चात कांवड़ द्वारा जल भर के।
शिव मंदिरों पर पहुंचकर जल चढ़ाया,और भगवान शंकर से अपनीं मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की। 



वही चतुर्भुज नाथ मंदिर के महंत महेन्द्र दास पुजारी नें समस्त शिवभक्तों का अभिषेक किया।

Post a Comment

0 Comments