रिपोर्ट/सार्थक राय
सिकन्दरपुर,बलिया।(बलिया24न्यूज़). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रसड़ा गोरक्ष प्रांत सिकंदरपुर नगर इकाई द्वारा कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज में वृक्ष मित्र अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष डॉ अम्बरीश कुमार सिंह जी एवं जिले से जिला SFS. संयोजक रजनीश पांडे उपस्थित हुए।
बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री हर्ष प्रताप एवं सह SFD संयोजक अमित पासवान एवं नगर के नगर सह मंत्री दिव्यांशु मिश्र, चंदन पांडे एवं रमेश मौर्य व अन्य कार्यकर्ताओं नें किया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि,आप सभी अपने कॉलेज केंपस को स्वच्छ व हरा भरा बनाने के लिए अवश्य ही एक पेड़ लगाएं ।और अपने कैंपस को हरा भरा रखेंगे तो आपको पढ़ाई करने में भी एक अलग आनंद आएगा।
उन्होंने बताया कि आप अपने जन्मदिन पर भी एक पेड़ अवश्य लगाएं ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे।पर्यावरण के बारे में केवल किताबी नॉलेज तक ही सीमित ना रहे बल्कि उसको जमीनी स्तर तक हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।
0 Comments