Ticker

6/recent/ticker-posts

9 सूत्रीय माँगो के समर्थन में, उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना 13 जुलाई को





पुरानी पेंशन बहाली सहित 9 सूत्रीय माँगो के समर्थन में 13 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय  पर उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना-चेतनारायण सिंह


    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चेतनारायण सिंह अमर शहीद इण्टर कालेज रसड़ा, सिद्दीकिया इण्टर कालेज  कोटवारी तथा शिवप्रसाद गुप्त इण्टर कालेज टीकादेवरी विद्यालयों पर भ्रमण करते हुए कुंवर सिंह इण्टर कालेज बलिया में अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा रामविलास सिंह यादव द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बलिया पर 13 जुलाई को धरना देने का ऐलान किया और धरने में जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षकों को सम्मिलित होने का आह्वान किया।

           चेतनारायण सिंह ने संगठन के संघर्षो के बल पर मिली उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1968 में संगठन के जेल भरो आंदोलन के दौरान 34 दिन तक शिक्षकों के जेल में रहने के उपरान्त सेवा दशा मिली तथा 1972 के आन्दोलन के उपरान्त वेतन वितरण अधिनियम की उपलब्धि मिली और ट्रेजरी से वेतन मिलना प्रारम्भ हुआ। 1984 के आन्दोलन के उपरान्त पेंशन की उपलब्धि मिली। संगठन के संघर्ष के कारण ही पंचम वेतन आयोग में शिक्षकों का वेतन निर्धारण हुआ जिसके कारण ही हम अच्छा वेतन पा रहे हैं और सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन पा रहे हैं। 

      सरकार पर आरोप लगाते हुए  उन्होंने कहा कि सरकार साजिश के तहत धीरे-धीरे हमारी सारी उपलब्धियों को समाप्त कर रही है। पहले वित्तविहीन मान्यता देकर सेवादशा और वेतन समाप्त किया गया और अब 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों का पेंशन भी बन्द करके छीन लिया गया।

         चेतनारायण सिंह ने सभी शिक्षकों खासकर नये शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन की कुर्बानियों के बदौलत मिली पेंशन को हम लेकर रहेंगे।इसके लिए संगठन के आन्दोलन में शिक्षक शत प्रतिशत भागीदारी निभायें और 13 जुलाई को प्रस्तावित धरने में सामूहिक अवकाश लेकर धरने को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भूमिका निभायें।

          बैठक के अन्त में संगठन द्वारा सुभाष पाण्डेय के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया तथा 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी एवं उनके श्राद्ध कर्म में उनके आवास पर जाकर समस्त लोगों ने पाण्डेय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए ।

      इस अवसर पर डा.राकेश सिंह, रमाशंकर सिंह,अश्विनी कुमार तिवारी,आनन्द मोहन सिंह, अनुज सिंह,जयन्त सिंह, बालचन्द राम,अनिल कुमार,घनश्याम सिंह,राजेन्द्र सिंह, मनीष कुमार सिंह,आलम सलीम, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय,महेश राजवानी, अमीन अख्तर,ॠषिदेव यादव,सुदर्शन राय आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments