बेल्थरा मार्ग पर नवानगर चट्टी के समीप बाइक के धक्के से 75वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि बाइक सवार का इलाज स्थानीय सीएससी में चल रहा है।
(बलिया24न्यूज़)
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी राजनाथ(75)पुत्र स्व.देवशरण ,शुक्रवार की शाम को किसी कार्यवश नवानगर गए हुए थे।
वापस आते समय नवानगर चट्टी पर वह सड़क पार कर रहे थे। अचानक सिकन्दरपुर की तरफ आ रहे बाइक सवाल से उनको धक्का लग गया। घटना में राजनाथ व बाइक सवार राजरोशन (45) पुत्र शिवनाथ निवासी मझवलिया दोनों सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भेजवाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने राजनाथ की गंभीरावस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाइक सवार राजू रोशन का स्थानीय सीएचसी में चल रहा है।
0 Comments