Ticker

6/recent/ticker-posts

मेंढ़ काटने को लेकर दो पाटीदारों में उठे विवाद में हुई मारपीट में 75वर्षीय वृद्ध पर धार दार हथियार से हमला हुआ गम्भीर रूप से घायल



खेत की मेंढ़ काटने को लेकर दो पाटीदारों में उठे विवाद में हुई मारपीट में 75वर्षीय वृद्ध गम्भीर रूप से घायल,सदर अस्पताल रेफर 



सिकन्दरपुर, (सनोज कुमार) शुक्रवार की दोपहर को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी सुरेश पाल 75 पुत्र स्व राम राज, ने अपने पट्टीदार चन्द्रशेखर पाल पुत्र ओमप्रकाश,ओमप्रकाश पुत्र स्व बैजनाथ, द्वारा गांव स्थित खेत की डाँड़ काटने का, विरोध किया गया जिस पर। दोनों पिता-पुत्र ने, सुरेश पाल पर लाठी एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। 



जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद उन्हें घायल अवस्था में सिकंदरपुर थाने पर लाया गया।जहां से इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर भेजा गया।  वही CHC सिकंदरपुर में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गम्भीरवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 


सूचना पाकर पहुंचे SHO सिकंदरपुर पंकज कुमार सिंह आरोपी को पकड़ कर थाने ले आए।

Post a Comment

0 Comments