Ticker

6/recent/ticker-posts

दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की 75वीं जयंती समारोह का हुआ आयोजन



आशुतोष कुमार मिश्र

बेल्थरारोड बलिया।पूर्वांचल के गौरव समाजवादी चिंतक समाजवाद के पुरोधा शोषित पीड़ितों की आवाज जननायक दिग्गज समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री स्व. शारदानन्द अंचल जी का 75 वीं जयंती समारोह एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शारदानन्द अंचल टेक्निकल इंस्टिट्यूट स्थानीय तहसील के चक मेहरल्ली मउरहाँ गांव में मंगलवार को किया गया मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व बिधायक सनातन पाण्डेय की उन्होंने कहा की अंचल जी गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले सबकी मद्दद करने वाले लोगो के घाव पर मरहम लगाने का कार्य किए लोहिया के बिचारो पर चलने वाले ब्यक्तित्व के धनी थे उनके बताए रास्तो पर चलने का कार्य किया जाय तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी 

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि मै अपने दादा जी को भली भांति जनता था उनकी ही दें है कि आज बेल्थरारोड का विकाश संभव हुआ पर अब युवाओं के भरोसे बेल्थरा का विकाश है बैरिया

के बिधायक जय प्रकाश अंचल ने कहा कि  किसी की सहायता करने के के दौरान पिताजी कभी दलित और क्षेत्रीय सिमा में नही बढे थे इस दौरान बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल सपा नेता संतोष राम मतलूब अख्तर जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव फौजी राजनाथ गुप्ता इरफान अहमद बब्बन यादव संजय यादव पतिराम यादव शंभू आचार्य रामाश्रय यादव राजन कन्नौजिया ग्राम प्रधान अक्षय कुमार गुप्ता शाहिद इलियास आनंद मिश्र उर्फ़ भोलू मिश्र जयप्रकाश यादव   राज मंगल यादव आद्याशंकर यादव नेता व हजारो कार्यकर्त्ता मौजूद 

रहे इस कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश यादव ने की

Post a Comment

0 Comments