Ticker

6/recent/ticker-posts

टेम्पु के पलटने से 3 महिलाएं घायल




सिकन्दरपुर, बलिया।(बलिया24न्यूज़).  थाना क्षेत्र के मठिया गांव के समीप बुधवार की शाम टैंपू अचानक असंतुलित होकर पलट गया जिसमें 3 महिलाएं घायल हो गई आसपास मौजूद लोगों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।  

मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के सूर्यपूरा गांव निवासी अनीता देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी अजय चौहान अपने गांव के ही रामदुलारी उम्र 60 वर्ष पत्नी परशुराम निवासी सूर्यपुरा मनियर व चंपा देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी श्याम देव निवासी कथोड़ा सिकंदरपुर से टैंपू में सवार होकर कथोड़ा जा रहे थे अभी वह मठिया मोड़ पर पहुंचे थे कि टैंपू असंतुलित होकर पलट गई जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां रामदुलारी व चंपा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।  वही टेंपो चालक मौका का फायदा उठा कर वहां से फरार हो गया।


Post a Comment

0 Comments