Ticker

6/recent/ticker-posts

रसडा़ डा़क बगला व इन्द्रासन मेमोरियर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री की 15वी पुण्यतिथि मनाई गई




रिपोर्ट,नेहाल अख्तर 

रसड़ा,बलिया।कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार स्थित इन्द्रासन मेमोरियल कॉलेज में बलिया के  पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर जी की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गयी।वहीं रसडा़ डा़क बंगला में भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह की पुष्पतिथि मनाई गई। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी महेंद्र चौहान, सपा नेता बदरुदुजा जाफरी उर्फ (बबलू अंसारी),विजय शंकर यादव, विरवल राम, संजय यादव, सुजित सिंह, बंधु गोड़,शौरभ यादव, उपस्थित रहे। वही विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने उपस्थित सभी विशिष्ट लोगों का स्वागत किये एवं माल्यार्पण की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा कराई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजत तिवारी ने बताया कि चंद्रशेखर जी बलिया के गौरव होने के साथ साथ पूरे देश के लिए गौरव थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में पूरे देश को नए आयाम तक पहुँचाया। उनकी दूरदर्शी नीति एवं सोच ही उन्हें महान बनाती है एवं हम सभी उन्हें याद करते हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, रणविजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, मनू यादव, शेष नाथ, श्रवण यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments