प्रेसनोट थाना खेजुरी जनपद बलिया दिनांक 14.07.2022
बलिया, उत्तर प्रदेश।मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सिकन्दरपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांकः 13.07.2022 को समय 19.50 बजे थाना खेजुरी पुलिस द्वारा चेंकिग तलाश व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर माननीय न्यायालय सि0ज0 (जू0डी0) तृतीय /जे0एम0 बलिया मु0नं0-2325/21 धारा 325/323/504 भादवि ता0पेशी दिनांक 03.08.2022 के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त 1. देवेन्द्र पुत्र शिवनाथ निवासी खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया 2. प्रेम प्रकाश पुत्र शिवनाथ निवासी खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया के घर पर दबिश दी गयी जिसमें वारण्टी उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायालय सि0ज0 (जू0डी0) तृतीय /जे0एम0 बलिया के आदेश के अनुपालन में न्यायालय के समक्ष पीशी हेतु भेजा जा रहा है ।
*नोटः-* शेष वारण्टी शिवनाथ पुत्र रामदास व वारन्टी सुनीता पुत्री शिवनाथ के बारे मे जानकारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि शिवनाथ उपरोक्त की मृत्यु वर्ष 2015 में तथा वारन्टी सुनीता उपरोक्त की मृत्यु वर्ष 2011 मे हो चुकी है ।
*नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त -*
1. देवेन्द्र पुत्र शिवनाथ निवासी खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया
2. प्रेम प्रकाश पुत्र शिवनाथ निवासी खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 बिन्द कुमार थाना खेजुरी जनपद बलिया
2. का0 अजय यादव थाना खेजुरी जनपद बलिया
3. का0 विजय राय थाना खेजुरी जनपद बलिया
4. आरक्षी चालक मनीष यादव थाना खेजुरी जनपद बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*
0 Comments