Ticker

6/recent/ticker-posts

01 नफर वाँछित छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार



प्रेस नोट थाना बांसडीह रोड, जनपद- बलिया दिनांक 19.07.2022

      ✍️सन्तोष तिवारी

      मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर* द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांकः 19.07.2022 को समय 09.15 बजे उ0नि0 रमेश चन्द्र द्विवेदी द्वारा हमराही फोर्स के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 138/2022 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित *अभियुक्त रमाशंकर राजभर पुत्र धरीक्षन राजभर निवासी ग्राम भीखपुर थाना बासंडीह रोड जनपद बलिया* को उसके घर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 18.07.2022 को वादी मुकदमा की लड़की के साथ अभियुक्त रमाशंकर राजभर पुत्र धरीक्षन राजभर निवासी ग्राम भीखपुर थाना बासंडीह रोड जनपद बलिया के द्वारा बहला फुसलाकर एकान्त में ले जाकर छेड़खानी किया गया था । अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाया मा0 न्यायालय जेल भेजा जा रहा है । 


गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-

1. रमाशंकर राजभर पुत्र धरीक्षन राजभर निवासी ग्राम भीखपुर थाना बासंडीह रोड जनपद बलिया


*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1. उ0नि0 रमेश चन्द्र द्विवेदी थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया

2. आरक्षी मनोज यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया

3. आरक्षी रवि मौर्य थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया


*सोशल मीडिया सेल*

   *बलिया पुलिस*

Post a Comment

0 Comments