कोतवाली में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्या सुनी गई।
नेहाल अख्तर
रसड़ा (बलिया)। कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि डीआईजी के आने की सूचना थी। लेकिन थाना समाधान दिवस पर नहीं पहुंचे फरियादियों की लगी रही लंबी लंबी कतारें लगी रही। थाना समाधान दिवस के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार यादव, व क्षेत्राधिकारी शिवनारायण वैश्य ने त्रथाना समाधान दिवस पर कुल 30 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें मौके पर 8 को निस्तारण किया गया। निस्तारण में जमीनी विवाद को लेकर उरदैना गांव निवासी शिवजी यादव और महाराजपुर गांव निवासी शिव कुमारी का मौके पर निस्तारण कर समस्या का हल किया गया। लोगों की उम्मीद थी। कि आजमगढ़ से डीआईजी कोतवाली परिसर में शनिवार थाना समाधान दिवस पर मौजूद रहेंगे। लेकिन नहीं पहुंचे फरियादी मायूस हो गये। इस मौके पर मोहम्मद उसमान, नायब तहसीलदार शैलेश कुमार, एस आई चन्द्र प्रकाश कश्यब, उप निरीक्षक रविन्द्र पटेल, राज कपूर सिंह, औरेनजेब खाँन, आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments