समय से पहले डंपिंग किए जाने पर लगाया अधिकारियों को फटकार
सिकन्दरपुर,बलिया।(इमरान,खान/सनोज कुमार).
सफेद बालू की डंपिंग स्थल का निरीक्षण गुरुवार को जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस दौरान उन्होंने समय से पहले हुई ज्यादे डंपिंग पर नाराजगी जाहिर की । स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमुई गांव में सरयू नदी से खनन पट्टे के तहत निकाले जाने वाले सफेद बालू का डंपिंग स्थल बनाया गया है । मौके पर पहुंची जिलाधिकारी ने बिना डंपिंग आदेश के बालू खनन करने पर खनन अधिकारी की जमकर क्लास लगाई । इस दौरान जिलाधिकारी के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे । जिलाधिकारी ने अधिकारी को सभी कार्यों के साथ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
दिनों रात डंपिंग में लगाए गए दम्फरों से सड़क गंदे होने से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
ग्राम सभा जमुई में हो रहे डंपिंग से ग्राम वासियों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया है कि दिन और रात बालू ढोने के काम में लगे दम्फरों से आ रही मिट्टी से कठौड़ा घाट और जमुई ग्राम सभा के बीच की सड़क मिट्टी से भर गई है जिससे दिन और रात धूल उड़ रही है और लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है बीमार लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों नें कहा कि ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से बालू को डंपिंग कराया जा रहा है सड़क पर धूल का गुबार है फिर भी ठेकेदार द्वारा पानी नहीं छिड़कवाया जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम लोग उच्च अधिकारियों से इस बात की शिकायत करेंगे।
0 Comments