पांच पशुओं के साथ दो गिरप्तार
रिपोर्ट, नेहाल अख्तर
रसड़ा (बलिया)।स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सायं रसड़ा-रतनपुरा बार्डर के समीप स्थित नदौली गांव से पांच गोवंश के साथ साथ दो तस्करों को गिरप्तार कर लिया।
उपनिरीक्षक औरंगजेब खान को मुखबीर द्वारा सुचना मिलने पर दल बल के साथ नदौली गांव के पास घेराबंदी कर दो गौ तस्कर अमलेश यादव पुत्र स्व.हरख यादव निवासी नदौली तथा दुर्गेश सिंह पुत्र स्व.शम्भू सिंह निवासी सरायभारती को गिरप्तार कर पिकप में लदे पांच गोवंशो को अपने संरक्षण में ले लिया।पुलिस ने गिरप्तार तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी।
0 Comments