बलिया।(बलिया24न्यूज़). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से शोक सभा का आयोजन कुंवर सिंह इण्टर कालेज बलिया में किया गया।शोक सभा में रतसर इण्टर कालेज रतसर के सेवानिवृत्त शिक्षक तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ( चेतनारायण गुट )जनपद बलिया के पूर्व जिलामन्त्री सुभाष पाण्डेय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि पाण्डेय जी अद्भुत प्रतिभा के धनी थे।
संगठन के प्रति उनके सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता। उनके प्रयास एवं कर्तव्य के रास्ते पर चलकर संगठन को मजबूत बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी तथा उनके परिवार को पेंशन कराने से लेकर हर तरह का सहयोग करना संगठन की प्राथमिकता है।उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की तथा अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक में रमाशंकर सिंह, अश्विनी कुमार तिवारी, पी.एन.राय,राजेन्द्र सिंह,जयन्त सिंह,आत्मा सिंह, घनश्याम सिंह,डा.मनीष सिंह,आलम सलीम,श्री भगवान सिंह आदि लोग उपस्थित थे। अध्यक्षता श्री अरूण कुमार सिंह "अध्यक्ष" तथा संचालन रामविलास सिंह यादव "जिलामन्त्री" ने किया।
0 Comments