आशुतोष कुमार मिश्र
बेल्थरारोड बलिया
बेल्थरारोड में भी अग्निपथ योजना के बिरोध में नव युवक शुक्रवार को सरकार का बिरोध करते हुए कृषी मण्डी में जमकर बिरोध किये और सड़क पर उतर आये इस दौरान अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में बिरोध प्रदर्शन चल रहा है बेल्थरारोड में भी युवा सुबह से ही स्थानीय कृषि मंडी के पास जुटने लगे जिसकी भनक पुलिस को लग गयी और प्रभारी निरीक्षक उभांव अविनाश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गये पुलिस से बातचीत के बाद नवयुवक अपनी मांग का ज्ञापन देने के लिये तहसील पर जाने लगे जिसका पुलिस बल ने सभी नवयुवको को अपने घेरे में लिया और तहसील कार्यालय ले जाने लगे युवा लड़के सड़क पर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए चरण सिंह तिराहे तक पहुचे ही थे की वहा उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड राजेश कुमार गुप आ गए इस दौरान युवाओ को वही रोक उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड और प्रभारी निरीक्षक उनसे बात चीत करने लगे युवाओं ने अपनी समस्या बताई और खा की सरकार को तुरन्त अपना फैसला वापस ले लेना चाहिये जो लड़के तैयारी कर रहे है देश की रक्षा करने के लिये वो सरकार के फैसले से काफी दुखी है काफी निराश हो गए है इस लिए अग्निपथ का बिरोध कर रहे है की यह फैसला तुरन्त वापस हो जाय इस दौरान सैकड़ो नवयुवक मौजूद रहे।
0 Comments