रिपोर्ट, नेहाल अख्तर
रसड़ा बलिया।(बलिया24न्यूज).रसड़ा डवाकरा हाल में सोमवार के दिन क्षेत्र पंचायत ग्राम प्रधानों की बैठक कि गई थी। बैठक के बतौर मुख्य अतिथि रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह रहे। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि रसड़ा ब्लॉक मॉडल के रूप में सुशोभित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में विकास के लिए तीन करोड़ 80 लाख रुपये बजट में है। सभी गांव में रोड नाली लाइट एवं पंचायत भवनों का निर्माण होगा एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण और पंचायत सहायक महिला की नियुक्ति तथा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तरह काम कराया जाएगा। नौ गांव में कार्य योजना बनी है। जिसमें राजस्व गांव का चुनाव हुआ है। उसमें विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर घर में शौचालय बनाया जाएगा। जिसकी ऑनलाइन आवेदन की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के गांवों को विकास से वंचित नहीं किया जाएगा उत्तर प्रदेश रसड़ा विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक को एक मॉडर्न के रूप सुशोभित किया जाएगा।
0 Comments