सिकन्दरपुर, बलिया।
(इमरान खान/सनोज कुमार).
तहसील बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को अधिवक्ता भवन में आयोजित की गई।
बैठक में पूर्व की कार्रवाई की समीक्षा की गई पारित प्रस्ताव दिनांक 2 जून पर भी विचार किया गया एवं अधिवक्ताओं का विचार लिया गया अधिवक्ताओं के विचार लेने के बाद यह तथ्य निकलकर आया कि आदेश हेतु विचाराधीन मुकदमा जिसका पत्रांक संख्या 403 न्यायालय उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर बलिया 4 जून 2022 मैं उल्लिखित मुकदमा उसके अलावा अन्य मुकदमा जो आदेश के लिए लगभग चार-पांच माह के उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर के न्यायालय में लंबित हैं उन मुकदमों में से लगभग दो तिहाई मुकदमों का निस्तारण नहीं हुआ है।
इस कारण से और इनके न्यायालय में मुकदमों के प्रति जो अनियमितता है उसके प्रति व कर्मचारियों के व्यवहार तथा तौर तरीकों से भी अधिवक्ता गण दुखी हैं उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर का कार्य न्यायालय के प्रति ठीक नहीं है जिसमें उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर के स्थानांतरण तक न्यायालय के बहिष्कार की सर्वसम्मति से घोषणा की गई।
बैठक में रविंद्र कुमार सिंह उदय नारायण सिंह सुरेश यादव सुधीर कुमार श्रीवास्तव नवल किशोर मणि पांडे मणि शंकर श्रीवास्तव मदन मोहन राय उपेंद्र राय प्रमोद कुमार राय अखिलेश कुमार वर्मा अनिल कुमार राम आदि मौजूद थे संचालन सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया।
0 Comments