बैरिया,बलिया।(शकील खान).
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् द्वारा संचालित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का भव्य उद्घाटन द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ ! उद्घाटन समारोह का शुभारंभ द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र बहादुर राय के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार राय ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जो कि शरीर और आत्मा को व्यायाम के जरिए एकजुट करने का काम करता है, योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द के यूज से हुआ है जिसका अर्थ होता है एकजुट करना, यह एक ऐसा माध्यम है जो पहले अपने आप को जोड़ता है फिर समाधि को प्राप्त करने में मदद करता है, यह जीवन को अनुशासित एवं मर्यादित रूप से जीने का मार्ग भी दिखाता है ! सम्बोधन के क्रम में ही योग प्रशिक्षक मुकेश कुमार सिंह ने भी योग प्रशिक्षण पर विस्तृत प्रकाश डाला इसके बाद चन्दन राय, अजय सिंह, श्रीभगवान यादव, निर्भय कुमार उपाध्याय, अमित सिंह, मिथिलेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, सच्चिदानन्द वर्मा आदि अध्यापकों ने भी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया ! कार्यक्रम के दौरान संचालन का कार्य मृत्युंजय उपाध्याय ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया!
0 Comments