Ticker

6/recent/ticker-posts

जुम्मे पर सौहार्द कायम रखने के लिए मस्जिदों में की बैठक



बाँसडीह बलिया         

(बलिया24न्यूज़)

जुम्मे की नमाज को लेकर शासन स्तर से उपद्रवियों पर कार्रवाई भी जबरदस्त हो रही है पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह राजीव कुमार मिश्र ने मस्जिद शकलपुरा की जामा मस्जिद में पहुंचकर लोगों के साथ बैठक कर सौहार्द कायम रखने की अपील की उत्तर प्रदेश की हमेशा से अलग पहचान रही है जरूर पड़ी तो बल प्रयोग अन्यथा शांति कायम रखने के लिए हर सम्भव प्रयास होता है जुम्मे की नमाज को लेकर गुरुवार देर शाम को बांसडीह नगरपंचायत स्थित नई मस्जिद में बैठक किया गया जिसमे जुम्मे की नमाज के दौरान कोई परेशानी न हो इसके प्रति पुलिस प्रशासन मुस्तैद है बांसडीह कोतवाल ने प्रेम सद्भाव के साथ नमाज अदा करने की अपील कि उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम का इतिहास रहा है हम सभी एक हैं एक रहेंगे हमने प्रदेश में कई जगह नौकरी की लेकिन बांसडीह क्षेत्र की जनता का अंदाज ही अनोखा है यहां का प्रेम देखकर नहीं लगता कि यहां कभी भी आपसी विवाद हुआ है जमीनी विवाद थाना में जरूर आते हैं लेकिन लोग इतना समझदार हैं कि आपसी समझौता से झगड़ा निपटाने की कोशिश रहती है जो अति सराहनीय है आगे कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में लगातार क्षेत्र भ्रमण और मस्जिदों में बैठक की जा रही है ताकि हम सभी एक दूसरे का दुख दर्द आपस में बांट सकें शुभकामनाएं हैं कि इसी तरह प्रेम सद्भाव के साथ भाई चारा बना रहे इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र बिनोद कुमार शमशेर अजमेर सादिक दानिश अहमद इरशाद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments