Ticker

6/recent/ticker-posts

पिकप लदे 6गोवंशियो के साथ तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे




बैरिया बलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी चांद दियर  पर पुलिस ने गौ तस्करों को किया गिरफ्तार ।

प्राप्त समाचार के अनुसार 29/6/2022 को मांझी पिकेट पर चौकी प्रभारी चांद दियर उपनिरीक्षक बाँक बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध ब्यक्ति व वाहन चेकिंग में मामूर थे । कि वाहन चेकिंग के दौरान ही एक टाटा पिकअप पर 06 राशि गौ बंश को बिहार ले जा रही गाड़ी को गौ तस्करो के साथ गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में गौ तस्करो ने अपना नाम पिंटू यादव पुत्र स्व0 रामाश्रय यादव ग्राम रामनगर थाना दोकटी जिला बलिया ,व धर्मेंद्र नट पुत्र मनभरन नट ग्राम पीला पुर थाना नवानगर जिला बक्सर बिहार हाल मुकाम ग्राम दलपत पुर थाना बैरिया जिला बलिया बताया । चौकी इंचार्ज बाँक बहादुर सिंह ने गिरफ्तार किए गए उक्त अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में  न्यायालय कर दिया

शकील खान


 

Post a Comment

0 Comments