Ticker

6/recent/ticker-posts

घर की साफ सफाई करते समय विद्युत प्रवाह की चपेट में आकर 55 वर्षीय महिला की मौत



सिकन्दरपुर, बलिया।(सनोज कुमार).घर की साफ सफाई करते समय विद्युत प्रवाह के चपेट में आकर 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि छुड़ाने गए पति भी विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गया जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी पर चल रहा है।



थाना क्षेत्र के संडवापुर गांव निवासी मालती देवी 55 वर्ष पत्नी देवेन्द्र यादव रविवार को सुबह घर की साफ सफाई कर रही थी कि अचानक पंखे का पलक निकालते समय विद्युत प्रवाह के चपेट में आकर जमीन पर गिरकर अचेत हो गई।

वही मालती देवी को छुड़ाते समय
पति देवेन्द्र यादव भी विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गए।

आनन-फानन में परिवार वाले दोनों को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए।
जहां पर चिकित्सक ने मालती देवी को मृत घोषित कर दिया।

जबकि देवेंद्र यादव का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments