Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी बोर्ड परीक्षा में गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की इस छात्रा को जिले में मिला आठवां स्थान



सिकन्दरपुर, बलिया।(इमरान खान/सनोज कुमार).यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की कक्षा दसवीं की छात्रा नें पूरे जनपद में आठवां स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा प्रबंधक ने  छात्रा का मुंह मीठा कराके आशीर्वाद दिया है। 






गंगोत्री देवी इण्टर कालेज कक्षा दसवीं की छात्रा सिकंदरपुर कस्बा के मोहल्ला मिल्की निवासी निधि मौर्या पुत्री अनिल कुमार मौर्या ने हाईस्कूल वर्ष 2022 की परीक्षा में 92.16% अंक पाकर जनपद में आठवां स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शनिवार की दोपहर को जैसे ही इस बात की सूचना निधि के परिजनों को मिली उनके खुशी का ठिकाना ना रहा। इस दौरान विद्यालय में विद्यालय परिवार द्वारा निधि मौर्य समेत विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। 




इस अवसर पर निधि मौर्या ने बताया कि मैं अपने इस उपलब्धि का सारा श्रेह अपने विद्यालय परिवार तथा परिजनों को देना चाहूंगी खास करके हमारे विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को।

वहीं निधि के पिता अनिल मौर्या नें बताया कि मेरी पुत्री निधि मौर्या, प्राम्भिक शिक्षा से लेकर कक्षा10 तक कि शिक्षा गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज से ही ग्रहण की है।

और मुझे इस बात की खुशी है कि वह जिले में आठवें स्थान पर आई है तथा विद्यालय व क्षेत्र का मान भी बढ़ाया है।भविष्य में मेरी पुत्री जितना भी आगे की पढ़ाई करना चाहेगी मैं उसे पढ़ाने की हर सम्भव कोशिश करूंगा।





इनसेट-

 स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज का शतप्रतिशत रिजल्ट आने पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता  ने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ढेर सारी बधाईया दी तथा मिठाई खिलाकर सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दी।

 वही समृद्धि गुप्ता पुत्री संतोष कुमार गुप्ता 91 पर्सेंट शोभा यादव पुत्री शिव कुमार यादव 90℅, कृतिका गुप्ता पुत्री कन्हैया प्रसाद गुप्ता 90℅,शुभम कुंमार गुप्ता पुत्र वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता 90℅,ईश्वर सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह 89℅ उत्तीर्ण अंक लाकर क्षेत्र तथा  विद्यालय का नाम रोशन किया।


वही इंटरमीडिएट के परीक्षा में 

सुनीता पुत्री वृजलाल चौहान 82℅,शम्स रोमान अंसारी पुत्र समसुद्दीन 80℅,आयुसी गुप्ता पुत्री रमेश प्रसाद गुप्ता 79℅आकांक्षा राय पुत्री सत्यप्रकाश राय 78 ℅,निक्की मौर्या पुत्री अनील कुमार मौर्य 78℅,आलोक राय पुत्र स्त्यप्रकाश राय 78℅ ने उत्तीर्ण अंक लेकर अपने क्षेत्र तथा  विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने  बताया कि आज हमारे स्कूल कि छात्रा ने जिला टॉप टेन में  आकर स्कूल का ही नहीं बल्कि सिकंदरपुर क्षेत्र के मान सम्मान को बढ़ाया है।

Post a Comment

0 Comments